AMIT LEKH

Post: गोपालगंज के भोरे से रेस्क्यू हिरण के बच्चे को वीटीआर जंगल मे नहीं मिला आश्रय

गोपालगंज के भोरे से रेस्क्यू हिरण के बच्चे को वीटीआर जंगल मे नहीं मिला आश्रय

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

भोरे रेंज अंतर्गत बड़का गांव प्रखंड उचका गांव से ग्रामीणों की सूचना पर एक हिरण का रेस्क्यू वहां के वन कर्मियों के द्वारा एक सप्ताह पूर्व किया गया था

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। वन प्रमंडल गोपालगंज के भोरे रेंज अंतर्गत बड़का गांव प्रखंड उचका गांव से ग्रामीणों की सूचना पर एक हिरण का रेस्क्यू वहां के वन कर्मियों के द्वारा एक सप्ताह पूर्व किया गया था। जिसे आश्रय देने के लिए जंगल में छोड़ने की नीयत से गोपालगंज के वनकर्मी वंनरक्षी धीरज कुमार के नेतृत्व में हिरण के साथ मंगलवार की शाम वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व पहुंचे। किंतु सुरक्षा कारणों को देखते हुए वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान के द्वारा उक्त हिरण को टाइगर रिजर्व में छोड़ने के पूर्व उदयपुर प्राणी आश्रय में रखने हेतु निर्देशित किया गया। ताकि, अगर किसी प्रकार का संक्रमण हिरण में हो, तो, वह टाइगर रिजर्व के वन्य जीव तक नहीं पहुंचे। कुछ दिन उदयपुर प्राणी आश्रय में रहने के उपरांत मॉनिटरिंग के पश्चात हिरण को टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ दिया जाएगा। उक्त जानकारी वनरक्षी धीरज कुमार ने दी।हालांकि इसके पूर्व कई रेस्क्यू हिरणों को वीटीआर में आश्रय मिल चुका है। जबकि यह पहली बार है कि किसी रेस्क्यू हिरण के बच्चे को वीटीआर के बजाय उदयपुर भेजा जा रहा है।

Comments are closed.

Recent Post