हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
घरेलू विवाद से नाराज़ युवती ने चलती ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। घरेलू विवाद से नाराज़ युवती ने चलती ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की है। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गईं, इधर गंभीर हालत में स्थानीय ग्रामीणों की पहल पर फ़ौरन 102 एम्बुलेंस के जरिये युवती को बगहा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद एसडीएच के चिकित्सा पदाधिकारी तारिक नदीम ने उसे जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है। दरअसल वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन व बगहा रेल्वे स्टेशन के बीच औसानी हाल्ट औऱ रामपुर के समीप चलती ट्रेन के सामने नाराज़ युवती ने मौत को गले लगाने की कोशिश की,घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण 102 फ्री एम्बुलेंस को सूचित किये औऱ बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात एम्बुलेंस इ एम टी मिथुन कुमार एम्बुलेंस लेकर पहुँचे जिसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है की पटखौली के भेड़ाचौर की रहने वाली जख़्मी प्रमिला कुमारी अपने माँ बाप की डांट फटकार से आहत होकर चलती ट्रेन से टकरा कर लहूलुहान हो गईं है। एमओ ने बताया की युवती के सर में गंभीर चोट है हाथ कट गया है औऱ पैर भी इंजर्ड है लिहाजा बेहतर इलाज़ के लिए जीएमसीएच रेफर किया गया है । फिलहाल ख़ून का बहाव पर काबू पा लिया गया है। बतादें की एम्बुलेंस चालक के समय पर पहुंचने के कारण प्रमिला की जान बची है जिसकी इलाके में खूब सराहना हो रही है।