हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” का रिपोर्ट :
पुलिस जिला के नवागत पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज पदभार संभालने के दूसरे दिन थानों का निरीक्षण करने पहुंचे और थानाध्यक्षों को कई दिशा निर्देश दिया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। पुलिस जिला के नवागत पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज पदभार संभालने के दूसरे दिन थानों का निरीक्षण करने पहुंचे और थानाध्यक्षों को कई दिशा निर्देश दिया। हालांकि की थानों की साफ-सफाई देख इन्होंने प्रशंसा की और कहा कि कार्य साफ-सुथरे माहौल में हो। एसपी सुशांत सरोज नेपाल औऱ यूपी सीमा पर स्थित बगहा की भौगोलिक स्थिति का जायजा ले रहे हैं। थानों के निरीक्षण के क्रम में आज वे रामनगर थाना पहुंचे, जहां उनका पुलिसकर्मियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। एसपी ने बताया की फिलहाल वे पूरे क्षेत्र का भौगोलिक जायजा ले रहे हैं। साथ ही थानों का भ्रमण कर उनकी स्थिति देख समझ रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि कुछ पदाधिकारियों के चुनाव के मद्देनजर तबादला हो गया है, और कुछ नए आए भी है। वह हम बाद में देखेंगे कि थानों में लंबित मामलों का निपटारा जल्द और कैसे हो। बतादें की इस दौरान एसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्ष को ज़रूरी दिशा-निर्देश भी दिया है।