हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या”
खेल के माध्यम से दोनो देशों के बीच प्रगाढ़ सम्बंध बनाने की कवायद : कमांडेंट श्रीप्रकाश
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। एसएसबी 21 वी बटालियन के ‘बी’ समवाय गंडक बैराज के कार्यक्षेत्र स्थित नदी घाटी योजना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाल्मीकिनगर के प्रांगण में मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन एसएसबी और नेपाल एपीएफ सुरक्षा कर्मियों के बीच खेला गया। कमांडेंट श्रीप्रकाश ने कहा कि मैत्रीपूर्ण खेल को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य दोनों देशो के बीच पुरानी संस्कृति को साझेदारी के साथ साथ संबंध व आपसी मित्रवत सम्बन्ध प्रगाढ़ करना है। नेपाल एपीएफ टीम के मुख्य आरक्षी परशुराम बीके एवं एसएसबी टीम का स.उ.नि.(सा.) तानिया दादा के नेतृत्व में खेला गया।इस जोरदार मुकाबले में नेपाल एपीएफ की टीम 2-0 से विजेता रही और एसएसबी टीम उप विजेता रही। विजेता और उप विजेता टीमों को कमांडेंट श्रीप्रकाश ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर एसएसबी की ओर से कमांडेंट श्रीप्रकाश, 21वीं वाहिनी बगहा, बलवंत सिंह नेगी, कमांडेंट, 44वीं वाहिनी, नंदन सिंह मेहरा, कमांडेंट 65 वीं वाहिनी बगहा, एपीएफ नेपाल से शशि पाण्डेय, एस पी 17वीं वाहिनी, सूरज छेत्री डी.एस.पी. 31वीं समवाय त्रिवेणी, किरण प्रकाश खत्री, डी.एस.पी. 26वीं वाहिनी नवलपरासी (पश्चिमी) सहायक कमांडेंट वंश दीप माजी सीमा चौकी रमपुरवा अन्य सीमा चौकी प्रभारी एपीएफ नेपाल के खिलाड़ी, स्कूल के छात्र छात्राएं समेत अन्य बलकर्मी मौजूद रहे ।