AMIT LEKH

Post: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे

हमारे प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

बिहार में सियासी घमासान के बीच भोजपुरी सुपरस्टार पवन ने अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक सीएम हाउस पहुंच गए

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बिहार में सियासी घमासान के बीच भोजपुरी सुपरस्टार पवन ने अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक सीएम हाउस पहुंच गए। पवन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। मीडिया ने जब से पवन सिंह से पूछा कि क्या आप लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि यह आने वाला समय ही बताएगा। यह कहते हुए वह बाहर निकल गए। सीएम हाउस पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पवन सिंह को घेर लिया और उनके साथ सेल्फी लेने लगे। पवन सिंह ने भी सभी लोगों के साथ सेल्फी लिया। अभिनेता पवन सिंह और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद अब चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा है कि पवन सिंह जल्द ही जनता दल यूनाईटेड ज्वाइन कर रहे हैं। वह जदयू के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हालांकि, इस बात को लेकर पवन सिंह या उनके मैनेजर की ओर से अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

Recent Post