हमारे प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
बिहार में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बिहार पुलिस लगातार काम कर रही है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बिहार में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बिहार पुलिस लगातार काम कर रही है। इसी संदर्भ में बीती रात पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पटना जिले का टॉप 10 अपराधियो में सुमार विकास उर्फ बिकटिया को पुलिस ने आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार से पकड़ा है। पुलिस ने इसे लूटी हुई मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा है। वहीं इसके खिलाफ राजधानी पटना के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। हत्या,लूट,डकैती जैसे संगीन मामले इसपर दर्ज है। सबसे बड़ी बात यह है कि विकास उर्फ विकटिया पर 25000 हज़ार का इनाम भी रखा गया था।वहीं एक अन्य मामले में चौक थाना क्षेत्र से भी एक अपराधी आकाश कुमार उर्फ ढपलू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से मेड इन यू एस ए,लिखा हुआ एक ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद किया है। वहीं एक अन्य अपराधी जो इसके साथ मौजूद था वह भागने में कामयाब रहा, लेकिन आकाश के निशानदेही पर भागे हुए अपराधी के द्वारा छुपा कर रखे गए एक देशी पिस्टल तथा चार कारतुस भी बरामद किया गया है। फिलहाल इन दोनों मामलों में गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियो को जेल भेज दिया गया है। सिटी डीएसपी ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।