हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
सूबे के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल में बेमोसम आग लगने से भगदड़ मची है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
बगहा, (जिला ब्यूरो)। सूबे के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल में बेमोसम आग लगने से भगदड़ मची है। वाल्मिकि टाईगर रिजर्व के जंगल में लगी आग से धू-धू कर वीटीआर का सदाबहार जंगल जल रहा है। बेमौसम जंगल में आगलगी से जानवरों में अफरा तफरी मची हुई है। मौक़े पर अभी तक वन विभाग व फायर ब्रिगेड टीम भी नहीं पहुचीं है, लिहाजा वन संपदाओं के साथ साथ बेजुबानों की जान पर आफ़त बन आई है। बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र के सिरिसिया जंगल में आग लगने के बाद आशंका जताई जा रही है कि वन तस्करों या चारवाहों ने जंगल में आग लगाई होगी ।