हमारे प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि अभी जो बदलाव हुआ है वो अधूरा है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बिहार की सियासत में अभी बहुत कुछ होना बाकी है। यह दावा है विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि अभी जो बदलाव हुआ है वो अधूरा है। अभी बिहार की सियासत में बहुत कुछ बदलनेवाला है। आज जो बिहार की राजनीति में स्थिति दिख रही है, उसमें बहुत जल्द आप लोगों को फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। सहनी ने कहा कि एनडीए का सरकार बन जाना महज एक बदलाव है, अभी वो बदलाव बाकी है जिसके लिए भाजपा ने यह गठबंधन किया है।