हमारे अनुमंडल ब्यूरो सुमन मिश्र की रिपोर्ट :
अनुमंडल मुख्यालय में गुरुवार से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुमन मिश्र
– अमिट लेख
अरेराज, (अनुमंडल ब्यूरो)। अनुमंडल मुख्यालय में गुरुवार से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गया है। जिला पदाधिकारी पूर्वी चंपारण के आदेश के आलोक में इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो कर 12 फरवरी तक दो पाली में चलेगी। प्रथम पाली पूर्वाह्न 9:30 बजे से 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली 2.00 बजे से 5.15 तक चलेगी। अरेराज अनुमंडल क्षेत्र के में 06 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें एमएसएसजी महाविद्यालय अरेराज, संस्कृति पब्लिक स्कूल बलहां,पार्वती बालिका उच्च विद्यालय अरेराज, श्री सोमेश्वर उच्च विद्यालय अरेराज, कमल रूद्र महाविद्यालय अरेराज, संत थॉमस पब्लिक स्कूल अरेराज शामिल है। सभी परीक्षा केदों पर भयमुक्त, शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न करने के लिए अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार के द्वारा धारा 144 1फरवरी से 12 फरवरी तक परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि तक लागू कर दिया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान, चीट पुर्जा, नशीला पदार्थ इत्यादि लेकर प्रवेश नहीं करना है। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर दंड प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सभी परीक्षा केदों पर कुल 41191 परीक्षा की शामिल हो रहे हैं जहां परीक्षा केंद्र एमएसएसजी महाविद्यालय में 982, संस्कृत पब्लिक स्कूल बलहां 668, पार्वती बालिका उच्च विद्यालय 535, श्री सोमेश्वर उच्च विद्यालय 827, कमल रूद्र महाविद्यालय 564, संत थॉमस पब्लिक स्कूल 615 परीक्षार्थी दोनों पाली में आवंटित हैं, जिसमे प्रथम दिन परीक्षा केंद्र एमएसएसजी महाविद्यालय अरेराज में प्रथम पाली में पाँच तो संस्कृति पब्लिक स्कूल बलहां में प्रथम पाली में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। सभी पदाधिकारियों सहित फ्लाइंग स्क्वाड सह नोडल अधिकारी अभिषेक कुमार ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित किया जा रहा है।