AMIT LEKH

Post: पेड़ से लटका शव पुलिस ने किया बरामद

पेड़ से लटका शव पुलिस ने किया बरामद

हमारे उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :

लौरिया पुलिस ने पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। लौरिया पुलिस ने पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया है। प• चम्पारण के लौरिया थाना क्षेत्र के बेलवा गांव के रमना सरेह में तुरकाहा नाला के आट पर एक पच्चीस वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। शव पेड़ में रस्सी के सहारे लटका था। सुचना पर पहुंची लौरिया पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा। समाचार लिखे जाने तक शव का पहचान नहीं की जा सकी थी। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्म हत्या का प्रतीत हो रही है। पुलिस हर पहलु पर सुक्षमता से जांच कर रही है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया जीएमसीएच भेजा दिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन बेलवा सरेह में घास काटने महिलाएं गई थी शव को पेड़ पर लटकते देखने पर शोर हल्ला मचाना शुरू किया। जिसकी सुचना लौरिया पुलिस को दी गई। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।

Comments are closed.

Recent Post