AMIT LEKH

Post: अमिरो और पुंजीपतियों का बजट है इसमें आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है : माले

अमिरो और पुंजीपतियों का बजट है इसमें आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है : माले

हमारे उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :

किसान महासभा ने जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने 2024- 25 के लिए प्रस्तुत अंतरीम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा और लोक कल्याण के खर्चों में पिछले वर्ष की तुलना में कटौती की है

न्यूज़ डेस्क, जिला पॉजचिम चम्पारण

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। भाकपा-माले नेता और किसान महासभा ने जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने 2024- 25 के लिए प्रस्तुत अंतरीम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा और लोक कल्याण के खर्चों में पिछले वर्ष की तुलना में कटौती की है। महंगाई रोकने के लिए ना आम जनता को पेट्रोल- डीजल, गैस की सिलेंडर की कीमतों में राहत मिली और ना ही युवाओं को रोजगार मुहैया कराने पर कोई ठोस कार्ययोजना नहीं है। मोदी सरकार के पास इस बजट में देश की गृहणियों को देने लिए कुछ भी नहीं है! मनरेगा में पिछले साल का ही बकाया 20 हजार करोड़ है। इस साल उसमें कोई बढ़ोत्तरी नही है ऐसे में पिछले बकाया भरपाई करने पर इस साल बजट कम हो गया। जबकि गांवों में रोजगार का बड़ा जरिया मनरेगा है। कृषि में खाद सब्सिडी, फसल बीमा योजना, फुड़ सब्सिडी में कटौती की गई है। एमएसपी पर कोई बात नहीं हुई है।इन सारे पैमानों पर देखें तो मोदी सरकार द्वारा पिछले दस वर्षों से पेश किए जा रहे जनविरोधी बजट का ही हिस्सा है। यह बहुत निराशाजनक बजट है। कुल मिलाकर एक बार फिर यह बजट सिर्फ और सिर्फ अमीरों और उद्योगपतियों का बजट है? आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है।

Recent Post