प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
कोटवा भोपतपुर ओपी पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना/मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। कोटवा भोपतपुर ओपी पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बैरिया गांव में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का खेप पहुंचा है और उसे तस्करी के लिए रखा गया है।सूचन पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी की और धंधेबाज कृष्णा यादव के घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया। बरामद शराब में 125 पेटी 80 एमएल का ऑफिसर च्वाइस विस्की जो 1072 लीटर बताया गया है।पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही सभी शराब धंधेबाज घर छोड़ फरार हो गए। इस बाबत पूछे जाने पर ओपी अध्यक्ष आरजू सुमैया ने बताया कि कृष्णा यादव सहित अन्य तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। मालूम हो कि कोटवा व भोपतपुर ओपी क्षेत्र इन दिनों शराब तस्करों का हब बना हुआ है। जिले में कोटवा व भोपतपुर ओपी क्षेत्र शराब तस्करों का सेफ जोन बना हुआ है। विगत दिनों 6 अक्टूबर 23 को शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया था जिसमे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रत हो गई थी। हालांकि पुलिस ने 28 कार्टून में रखे 241 लीटर शराब जब्त कर लिया था। उस क्षेत्र में पुलिस पर हमले की वह दूसरी घटना थी। छापेमारी दल में ओपी प्रभारी आरजू सुमैया के आलावे गणेश सिंह, निवेश सिंह, इमामुद्दीन, विजय सिंह आदि शामिल थे। वही भोपतपुर ओपी प्रभारी आरजू सुमैया ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।