प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
बुद्धा कॉलोनी निवासी निजी अस्पताल की नर्स से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बुद्धा कॉलोनी निवासी निजी अस्पताल की नर्स से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित शादी का झांसा देकर युवती से लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था। बाद में पीड़िता ने जब उसपर शादी का दबाव बनाया तो युवक ने इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत बुद्धा कालोनी थाने में की। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी में जुटी है। मूल रूप से कटिहार निवासी पीड़िता एक निजी अस्पताल में कार्यरत है और वह बुद्धा कॉलोनी में हास्टल में रहती है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी का झासा देकर उसके साथ काम करने वाले आलोक झा ने पहली बार उसके साथ 17 वर्ष की उम्र में शारीरिक संबंध बनाया था। इसके बाद वह कई महीने तक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोपित ने उससे कहा था कि बालिग होने पर वह शादी कर लेगा। लेकिन बाद में वह शादी की बात से मुकर गया। शादी का दबाव बनाने पर अब वह युवती का फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। आरोपित भी कटिहार का रहने वाला है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक ने नौकरी छोड़ दी है और फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।