जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
अनियंत्रित बस के चपेट में आने दो बाइक सवार महिला सहित चार लोग गंभीर
न्यूज़ डेस्क, जिला ब्यूरो
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र जदिया-त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर रोज शुक्रवार की दिन में तमकुल्हा चौक के समीप अनियंत्रित बस के चपेट में आने दो बाइक सवार महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे राहगीरों के द्वारा इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जख्मी में अररिया जिले के भरगामा थानान्तर्गत सिरसिया हनुमानगंज वार्ड नंबर 12 निवासी चंद्रशेखर ऋषिदेव उम्र 25 वर्ष व उनका मामा कारी ऋषिदेव उम्र 60 वर्ष अपने बाइक से लड़का देखने के लिए मधेपुरा जिले के गोपालपुर गांव जा रहे थे । वही जख्मी सीकेन्द्र मेहता उम्र 36 वर्ष व उनकी पत्नी शुशीला देवी उम्र 30 वर्ष जदिया थाना क्षेत्र के केन्जारा गांव वार्ड नंबर 10 निवासी किस्ती जमा करने के लिए त्रिवेणीगंज आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बस का चक्का ब्रस्ट कर गया और अनियंत्रित होकर दोनों बाइक में ठोकर मार दिया और चालक घटनास्थल पर बस छोड़ कर फरार हो गया। इधर, बस का चक्का ब्रस्ट करने से बस सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि बस सवार यात्रियों को किसी तरह हताहत नही हुआ है। अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. बीएन पासवान ने बताया कि सभी जख्मियों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।