AMIT LEKH

Post: नीतीश की जेडीयू में लौटेंगे उपेंद्र कुशवाहा

नीतीश की जेडीयू में लौटेंगे उपेंद्र कुशवाहा

बिहार विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

एक साल बाद सीएम आवास पहुंचे आरएलजेडी अध्यक्ष

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बिहार में राजनीतिक उठापटक के बाद सियासी मुलाकातों का दौर जारी है। राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को सीएम आवास पहुंचे और नीतीश कुमार से मुलाकात की। कुशवाहा एक साल से ज्यादा समय के बाद सीएम आवास पहुंचे। जेडीयू छोड़ने के बाद उन्होंने कभी भी मुख्यमंत्री से उनके घर पर मुलाकात नहीं की थी। कुशवाहा की ओर से कहा गया कि उन्होंने राज्य में एनडीए की सरकार बनने पर सीएम नीतीश से मिलकर बधाई दी है। हालांकि, इस मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। कयास लगाए जाने लगे हैं कि कुशवाहा जेडीयू में वापसी कर सकते हैं। इस मीटिंग को आगामी लोकसभा और राज्यसभा के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ पटना के एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें नई सरकार की बधाई दी। इस दौरान कुशवाहा ने नीतीश को गुलदस्ता भी भेंट किया। दोनों नेताओं के बीच कुछ देर तक चर्चा भी हुई। आरएलजेडी ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है। हालांकि, उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश की मुलाकात से सियासी पारा गर्मा गया है। न्यूज 18 ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि सीएम नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को जेडीयू में लौटने का ऑफर दिया है। मगर कुशवाहा ने इससे इनकार कर दिया। दूसरी ओर, कहा जा रहा है कि कुशवाहा ने मुख्यमंत्री से आगामी चुनावों और सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की है। बता दें कि नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी से बीजेपी नीतीश गठबंधन में सीट बंटवारे का पेच फंस गया है। बीजेपी और जेडीयू के सहयोगी दलों को अपनी मांग अनुसार सीटें नहीं मिलने का आशंका नजर आ रही है। वहीं, लोकसभा से पहले बिहार से राज्यसभा की 6 सीटों पर भी चुनाव होने हैं। नीतीश कुमार से लंबे टकराव के बाद उपेंद्र कुशवाहा फरवरी 2023 में जेडीयू से अलग हो गए थे। इसके कुछ दिन बाद उन्होंने आरएलजेडी नाम से नई पार्टी का गठन किया। आरएलजेडी बाद में एनडीए में शामिल हो गई। अब नीतीश कुमार भी महागठबंधन छोड़कर एनडीए में आ गए हैं, तो उपेंद्र कुशवाहा से उनके संबंध मधुर होने लगे हैं। जेडीयू से अलग होने के बाद वे शुक्रवार को कुशवाहा पहली बार सीएम आवास पहुंचे।

Comments are closed.

Recent Post