



बिहार विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
हार्डिंग पार्क, पटना में 4.8 एकड़ भूमि पर एक टर्मिनल प्लेटफॉर्म बनाने का प्रस्ताव है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को बताया कि उनके द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब में रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ( अश्विनी वैष्णव) ने सदन को सूचित किया कि हार्डिंग पार्क, पटना में 4.8 एकड़ भूमि पर एक टर्मिनल प्लेटफॉर्म बनाने का प्रस्ताव है। परियोजना की अनुमानित लागत 88.35 करोड़ रुपये है। साथ ही बताया कि हार्डिंग पार्क की जमीन बिहार सरकार की है। यह भूमि हस्तांतरण पटना घाट और पटना साहिब की रेलवे भूमि के पारस्परिक आदान-प्रदान के तहत किया गया है। नया टर्मिनल प्लेटफॉर्म पटना जंक्शन पर भीड़ को कम करेगा और यात्री/यात्री यातायात को सुविधाजनक बनाएगा।