AMIT LEKH

Post: अज्ञात चोरों ने सेंध मारी कर चोरी की घटना को दिया अंजाम

अज्ञात चोरों ने सेंध मारी कर चोरी की घटना को दिया अंजाम

बिहार विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया में सेंध कटवा चोर के आतंक से परेशान हैं शहर वासी। इन दिनों बेख़ौफ़ चोर लगातार सेंध मारी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। बीते बुधवार की रात्रि में शहर के मोतिहारी रोड स्थित एक होलसेल मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर लाखो रूपया मुल्य की सामग्री लेकर चम्पत होने में सफल रहा जबकि रात्रि नेपाली निजी प्रहरी की सजगता से चोरों द्वारा बोरे भरे गए सामग्री को छोड़ भाग खड़ा हुआ था।लोग अभी उस घटना को भुल नहीं पाये थे कि चोरों ने एच 28 स्थित एक वन प्लाई एंड टाईल्स प्रतिष्ठान में पीछे की तरफ से सेंध मारी कर नगद समेत बिक्री के लिए रखा गया किमती सामग्री पर हाथ साफ करने में सफल रहा। प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश बदमाशों की गतिविधियां कैद है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। लगातार बढ़ रही इस तरह की चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। घटना कीबाबत प्रतिष्ठान के मालिक विक्की जायसवाल ने बताया कि प्रति दिन की तरह ससमय प्रतिष्ठान पर आया खोला तो दुकान के मध्य में लगा गेट टुटा हुआ था आगे बढ़ा तो सीसीटीवी कैमरे का वायर कटा हुआ पाया तथा दो ताला भी टुटा हुआ था फिर देखा पीछे की तरफ़ एक बड़ा सेंध मारी किया हुआ है। बताया कि चोरों द्वारा नगद समेत बिक्री के लिए रखा गया सामग्री की चोरी कर ली गई है तथा प्रतिष्ठान में तोड़फोड़ की है। जिससे लाखो रूपया की क्षति हुई है। घटना की सूचना अविलंब पुलिस को दिया।

Comments are closed.

Recent Post