AMIT LEKH

Post: अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग ढाई लाख रूपये लूटे

अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग ढाई लाख रूपये लूटे

बिहार विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

चकिया थाना क्षेत्र स्थित गवंद्रा बाजार पर एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग ढाई लाख की लूट का अंजाम दिया है

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र स्थित गवंद्रा बाजार पर एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग ढाई लाख की लूट का अंजाम दिया है। घटना शुक्रवार की शाम की बतायी गई है। लोगों ने बताया कि सुचना पर घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन के बाद अपराधियों के भागने की दिशा में आगे जाकर अपराधियों के बारे में पता करने में जुटी हुई है। एसबीआई शीतलपुर के सीएसपी संचालक थाना क्षेत्र के कोइलाबेलवा पोखरिया टोला निवासी रुपेश कुमार ने बताया कि एक उजला रंग के अपाची बाइक व एक काला रंग के पल्सर बाइक पर सवार पांच अपराधी सीएसपी में घुसकर पिस्टल के बल पर लगभग ढाई लाख रूपये व उनका मोबाईल लूट कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों के हाथ में हथियार था और सभी अपराधी अपना चेहरा ढका हुआ था। इस घटना से लोगों में दहशत क़ायम है।

Comments are closed.

Recent Post