AMIT LEKH

Post: टोल प्लाजा से कन्टेनर ट्रक पर लोड भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

टोल प्लाजा से कन्टेनर ट्रक पर लोड भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

बिहार विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

5828 लीटर अंग्रेजी के साथ एक गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया पुलिस ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर के परसौनी टोल प्लाजा से कन्टेनर ट्रक पर लोड भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक सह शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

फोटो : अमिट लेख

इस सम्बन्ध में एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार ने थाना परिसर में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि मद्धनिषेध इकाई पटना से प्राप्त गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर छापेमारी कर पुलिस ने कंटेनर ट्रक पर लोड 649 कार्टून में रखे 5828 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक राजस्थान के बाड़मेर निवासी बाबूलाल पिता ठाकरा राम को गिरफ्तार किया है। बरामद अंग्रेजी शराब में ट्रक कन्टेनर वाहन संख्या आर जे 14जी एफ 2502 पर राजस्थान लोड इमपेरियल ब्लू ब्रांड का 750 एम एल का 250 कार्टून, 375 एम एल का 247 कार्टून व 180 एम एल का 152 कार्टून है l ट्रक पर अंग्रेजी शराब लोड कर चालक राजस्थान से मुजफ्फरपुर जा रहा था। जहां से तस्करों द्वारा विभिन्न जगहों पर सप्लाई की जाती। बताया कि शराब को 649 कार्टन में रखा गया था। छापामारी में एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, एएसआई सुनील कुमार दत्त सहित पुलिस बल शामिल थे।

Comments are closed.

Recent Post