



बिहार विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
जगदेव बाबू के प्रतिमा पर लोगों ने फूलमाला पहना कर उनकी 103 वीं जयंती धूमधाम से मनायीं
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। चकिया केसरिया रोड में बाजार समिति शहीद जगदेव चौक पर स्थित अमर शहीद जगदेव बाबू के प्रतिमा पर लोगों ने फूलमाला पहना कर उनकी 103 वीं जयंती धूमधाम से मनायीं। गणमान्य लोगों ने उनके द्वारा दलितों पिछडो व अकीलियतो के हक कि लड़ाई की चर्चा की। जयंती के अवसर पर सारण निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्यासी ध्रुव नारायण प्रसाद कुशवाहा ने अमर कहा कि जगदेव बाबू का सपना था कि पिछड़े समाज को मुख्य धारा में लाकर उनका सर्वांगिक विकास किया जाय। इसीलिए उन्होंने नारा दिया था कि सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है। उन्होंने, हमेशा दलित पिछड़े व अकीलियतो की हक की लड़ाई लड़ी। वही पिपरा विधान सभा के पूर्व प्रत्यासी बिक्रम कुशवाहा ने कहा कि जब तक दलित पिछड़ा व अकलियत समाज शिक्षा पाकर उच्च ओहदे पर नहीं पहुंच जाता तब तक जगदेव बाबू का सपना पूरा नहीं होगा। कार्यक्रम में अधिवक्ता विजय शंकर, महेश प्रसाद कुशवाहा, विजय कुशवाहा मुकेश कुशवाहा, नन्द लाल प्रसाद कुशवाहा, बिपिन प्रसाद कुशवाहा, गयाशुदिन अंसारी, नरेश भगत, रामाकांत प्रसाद कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे।