AMIT LEKH

Post: बाल संसद के मंत्रियों का समीक्षात्मक बैठक संपन्न

बाल संसद के मंत्रियों का समीक्षात्मक बैठक संपन्न

अनुमंडल ब्यूरो सुमन मिश्र की रिपोर्ट :

प्रखंड के राउमवि सिरनी के शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बाल संसद के कैबिनेट मंत्रियों का समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुआ

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

सुमन मिश्र

– अमिट लेख

अरेराज, (अनुमंडल ब्यूरो)। प्रखंड के राउमवि सिरनी के शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बाल संसद के कैबिनेट मंत्रियों का समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुआ। स्कूल के प्रधानाध्यापक वेदप्रकाश उपाध्याय बैठक के मुख्य मार्गदर्शक रहे।

फोटो : सुमन मिश्र

बाल संसद के संयोजक नव चयनित बीपीएससी शिक्षक भारत भूषण आजाद ने सभी बाल मंत्रियों को विभागीय कार्यवाही से परिचित कराया। स्कूल के बुनियादी सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए चयनित प्रधानमंत्री आदित्य कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच पुस्तकालय, विज्ञान, लैब, सीनियर और जूनियर बच्चों लिए बेंच डेस्क आईडी कार्ड टाई-बेल्ट आदि के उपलब्धता हेतु प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने ध्वनि मत से पारित कर दिया। प्रधान मंत्री आदित्य कुमार, उप प्रधानमंत्री सबिना खातुन , शिक्षा मंत्री अमित कुमार ,उप शिक्षा मंत्री राधा कुमारी, पुस्तकालय मंत्री जुही कुमारी,उप पुस्तकालय मंत्री रेहाना खातुन, खेल और सांस्कृतिक मंत्री शाहरुख खान,उपखेल मंत्री करण कुमार, कृषि एवं बागवानी मंत्री मंटू कुमार, खाद्य एवं संसाधन मंत्री अमन कुमार सहित मंत्रिमंडल के सभी मंत्री और सदस्य अपने कार्यों के प्रति निष्ठा के लिए शपथ लिये। शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में अभिभावकों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना मिशन दक्ष की तारीफ की और इसे और प्रभावशाली बनाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अभिभावकों ने सरकार के इस प्रयास और विद्यालय गतिविधि की भूरी भूरी सराहना की।

Recent Post