AMIT LEKH

Post: पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने आडवाणी को भारत रत्न के सम्मान से नवाजे जाने के केंद्र सरकार के निर्णय की सराहना की

पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने आडवाणी को भारत रत्न के सम्मान से नवाजे जाने के केंद्र सरकार के निर्णय की सराहना की

उप संपादक मोहन सिंह की कलम से :

पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने के केंद्र सरकार के निर्णय को सराहनीय एवं स्वागत योग्य बताया

न्यूज़ डेस्क, जिला पॉजचिम चम्पारण

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने के केंद्र सरकार के निर्णय को सराहनीय एवं स्वागत योग्य बताया और लालकृष्ण आडवाणी जी को बधाई दी। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा की लालकृष्ण आडवाणी जी का भारत के विकास में योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन सामान्य स्तर पर काम करने से शुरू होकर उप-प्रधानमंत्री की यात्रा तक का है। देश के ऐसे वीर सपूत को सम्मानित होना, पूरे राष्ट्र का सम्मान है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा तकि एक भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर मेरे लिए यह एक बेहद भावुक पल है। इस ऐतिहासिक फैसले के लिए मैं मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदयतल से आभार प्रकट करती हूं।

Recent Post