जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
विधायक के आवास तक प्रदर्शनकारियों ने किया मार्च
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। बीपीएससी टीआरई 3 के परीक्षा से बंचित छात्रों ने शनिवार के दिन वाल्मीकिनगर में प्रदर्शन किया। छात्रों ने सरकार से मांग की है कि उक्त परीक्षा में उन्हें भी शामिल होने का मौका दिया जाए। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि जिस तरह से 2021- 23 वाले प्रशिक्षु छात्रों में बीपीएससी में मौका दिया गया है उसी तरह 2022-24 के प्रशिक्षु छात्रों को भी मौका दिया जाए । छात्रों का कहना है कि बीपीएससी कैलेंडर के अनुसार 2024 के अगस्त में परीक्षा होना था लेकिन यह परीक्षा अगस्त में नहीं होकर मार्च में लिया जा रहा है । जिससे 2022-24 के डीईएलईडी अभ्यर्थियों को यह मौका नहीं मिल पा रहा है । इसलिए परीक्षा से बंचित छात्रों ने बाइट से गोलबंद होकर गोलचौक परिसर की परिक्रमा करते हुए तीन आरडी होते टंकी बाजार स्थित स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के आवास तक गए जहां ज्ञापन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करना था लेकिन विधायक अपने आवास पर नहीं मिले ।