जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
एवरग्रीन होटल में दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षात्मक बैठक व प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुई
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकिनगर स्थित एवरग्रीन होटल में दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षात्मक बैठक व प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। साथ ही आशा कर्मियों को सुदृढ़ करने के ऊपर भी जोर दिया गया।आशाओं द्वारा बताए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसव पूर्व जॉच, प्रसव, नवजात शिशु की देखभाल, टीकाकरण और परिवार नियोजन की जानकारी की समीक्षा की गई। इस दो दिवसीय कार्यशाला में मुजफ्फरपुर प्रमंडल से क्षेत्रीय अपर निदेशक,क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक, क्षेत्रीय लेखपाल, क्षेत्रीय आशा समन्वयक, क्षेत्रीय मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी के साथ साथ पूर्वी,पश्चिमी चंपारण सुर सीतामढ़ी के डीसीएम,डीडीए व बीसीएम शामिल हुए।