AMIT LEKH

Post: राज्यसभा सांसद ने गिनाई उपलब्धियां

राज्यसभा सांसद ने गिनाई उपलब्धियां

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

महिला युवा किसान और गरीब को समृद्ध बनाना हमारी प्राथमिकता-राज्यसभा सांसद

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान”क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। बीजेपी सरकार के 10 वर्ष पूरे होने के साथ देश का अंतरिम बजट प्रस्तुत किया गया है। जिसमें 2047 में विकसित भारत के सपना के साथ विश्व गुरु के उद्देश्य को पूरा करने का बजट माना जा रहा है। बजट के विशेषताओं का चर्चा करते हुए बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया कि किसी देश के विकास में बुनियादी ढांचे का बहुत महत्व है। बुनियादी ढांचे के तहत रेल में बहुत सारा विकास किया गया है। जिसके तहत चंपारण को रेलवे का विकास उल्लेखनीय है, जून 2024 तक मुजफ्फरपुर से वाल्मीकिनगर तक दोहरीकरण कार्य को पूरा करने का इस बजट में लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही दरभंगा से नरकटियागंज दोहरीकरण तथा वाल्मीकिनगर रोड से गोरखपुर तक दोहरीकरण को भी स्वीकृति दी गई है। जिसका फंड भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास का यह बजट है। जिसमें अमृत कल के दौरान देश को विकसित बनाने का इस बजट से पूरा होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक देश में जनहितकारी योजनाएं कि सफलता पर प्रकाश डालते हुए महिला सशक्तिकरण के साथ देश में आवास निर्माण, ग्रामीण विद्युतीकरण, मुफ्त रासन, हर घर में शौचालय और पानी की उपलब्धता पर विशेष रूप से काम किया गया है। जिसका परिणाम भी आज सामने है महिला सशक्तिकरण में अब तक देश में एक करोड़ से अधिक महिला समूह को लखपति दीदी बनने का उपलब्धि हासिल है। आने वाले वर्षों में इसको दो करोड़ करने का लक्ष्य है। स्टार्टअप और मेक इन इंडिया जैसे योजनाओं से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिले हैं। इसके साथ ही ऐतिहासिक उपलब्धियों का उल्लेख किये, जिसमें धारा 370 और 35 ए को समाप्त करने के साथ पुरातन संस्कृति और धरोहरों को विकसित कर एक नया आयाम देने का प्रयास किया गया है। जिसमें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन महाकाल कॉरिडोर, स्टैचू ऑफ लिबर्टी, राम मंदिर जैसे असंभव कार्यों को पूरा कर विकास के एक नए सूत्र का सूत्रपात हुआ है। कोरोना जैसे महामारी में भी देश को संभल के और विश्व की पांच बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक के रूप में पहचान दिलाना यह अपने आप में गौरव की बात है। ऐसे तमाम विषम परिस्थितियों में देश को आगे बढ़ना अमृत कल के लक्ष्य को निर्धारित करना और महिला युवा किसान और गरीब को समृद्ध बनाना यह हमारी प्राथमिकता है।

Comments are closed.

Recent Post