AMIT LEKH

Post: ट्रक की टक्कर से तीन फीट उछला ई रिक्शा, एक ही परिवार के पांच घायल

ट्रक की टक्कर से तीन फीट उछला ई रिक्शा, एक ही परिवार के पांच घायल

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

घायलो में तीन की हालत गंभीर पटना रेफर

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। जमुई में शनिवार की दोपहर बाद चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग के बुढ़ियाटांड़ गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें डॉक्टर ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, घायल की पहचान जमुई टाउन थाना क्षेत्र के उझंडी निवासी मो. रियाज, उसकी पत्नी गुलशन परवीन, बेटे मो. शाहिद, मो. साहिल और बेटी गुलाबसा खातून के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मो. रियाज अपने पूरे परिवार के साथ अपनी ससुराल झारखंड के गिरिडीह गया था। वहां से शनिवार की दोपहर वह वापस अपने घर उझंडी लौट रहा था। उसी दौरान चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग के बुढ़ियाटांड़ के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ई-रिक्शा तीन फीट हवा में उछल गया और सड़क पर पांच बार पलट गया, जिससे ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। वहीं, घटना में ई रिक्शा पर सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां मो. रियाज उसका बेटे मो. शाहिद और मो. साहिल की हालत गंभीर रहने पर उन्हें डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद चकाई थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। चकाई थानाध्यक्ष दुर्गेश दीपक ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन को हालत गंभीर होने पर पटना रेफर किया गया है। जबकि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। ताकि ट्रक चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Comments are closed.

Recent Post