AMIT LEKH

Post: हीटर के ताप से घर में लगी भीषण आग,लाखों का सामान जल कर राख

हीटर के ताप से घर में लगी भीषण आग,लाखों का सामान जल कर राख

बिहार विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

घर में सो रहे दो बच्चे बाल-बाल बचे

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलीपुर में शनिवार की सुबह हीटर के ताप से घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपट इतनी तेज हो गई कि कमरा और बरामदे को अपनी चपेट में ले लिया। इससे घर में लगे टीवी, एसी सहित लगभग आठ लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। हालांकि सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस दौरान कमरे में सो रहे दो नाबालिग बच्चों को परिवार के लोगों ने किसी तरह आग से बचाकर बाहर निकाल लिया।
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद गर्दनीबाग थाना पुलिस और अग्निशमन दस्ते की दो गाड़ी मौके पर पहुंचीं। फिर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

छाया : अमिट लेख

इधर, घटना की पुष्टि करते हुए अग्निशमन दस्ते के पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचकर अग्निशमन दस्ते ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया है। जानकारी के मुताबिक, अलीपुर B-15 में सैफ रहमान अपने परिवार और बच्चों के साथ रहते हैं। सैफ रहमान शेयर/स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग का काम करते हैं। घटना के वक्त शनिवार की सुबह वह अपने कमरे में हीटर जलाकर शौचालय गए थे। सैफ रहमान ने बताया कि इसी दौरान हीटर वाइब्रेट करते हुए सोफा सेट पर गिर गया। फिर हीटर के ताप से सोफा सेट में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती चली गईं और पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। सैफ ने बताया कि जैसे ही वह शौचालय से बाहर निकले तो आग की लपट देखीं। फिर तुरंत ही उन्होंने कमरे में सो रहे दोनों बच्चों को जल्दबाजी में बाहर निकाला। इसके बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना गर्दनीबाग थाना और अग्निशमन दस्ते को दी। बताया जा रहा है कि सूचना पाकर अग्निशमन दस्ते की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। इस बीच घर में रखे गए लगभग आठ लाख की कीमत के सामान जलकर नष्ट हो गए।

Recent Post