AMIT LEKH

Post: विद्यालय को चोरो ने बनाया निशाना, रसोईघर से चार बोरा चावल सहित सामानो पर चोरो ने किया हाथ साफ

विद्यालय को चोरो ने बनाया निशाना, रसोईघर से चार बोरा चावल सहित सामानो पर चोरो ने किया हाथ साफ

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

मनीछपरा गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय उर्दू मे चोरों ने रसोईघर से चोरी कर ली

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। चकिया थाना क्षेत्र स्थित मनीछपरा गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय उर्दू मे चोरों ने रसोईघर से चोरी कर ली। चोरों ने शुक्रवार की घटना को अंजाम दिया।मामले मे विद्यालय के एच एम जयप्रकाश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि विद्यालय के दो कमरो का ताला टूटा हुआ है। जब विद्यालय पहूंचकर देखा तो रसोईघर का ताला टूटा हुआ था और उसमे रखे चार बोरी चावल, दो पेटी अंडा सहित रसोई घर मे रखे सारे बर्तन व अन्य सामान चोरों ने चोरी कर लिया। मामले मे एच एम ने चकिया थाने मे आवेदन दिया है।पुलिस जांच कर आगे की कार्यवाई कर रही है।

Comments are closed.

Recent Post