AMIT LEKH

Post: स्वास्थ्य जागरूकता सह जांच शिविर का हुआ आयोजन

स्वास्थ्य जागरूकता सह जांच शिविर का हुआ आयोजन

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

 

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा कोठी प्रखंड के अंतर्गत जीविका, स्वास्थ्य विभाग एवं बुनियाद केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरूकता सह जांच शिविर का आयोजन हिमालय जीविका महिला संकुल संघ, जीवधारा, पिपरा कोठी में आयोजित किया गया। आज के स्वास्थ्य जांच शिविर में जीविका दीदियों का NCD स्क्रीनिंग के तहत ब्लड प्रेसर, डाईबीटीज एवं कैंसर का स्क्रीनिंग किया गया। स्वास्थ्य विभाग से डाक्टर भाव्या गुप्ता ने कैंसर के कारण, लक्षण एवं बचाव के बारे में जीविका दीदियों के साथ विस्तार से चर्चा किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के CHO के द्वारा स्क्रीनिंग के बाद मुफ्त दवा का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के CHO के द्वारा स्क्रीनिंग के बाद मुफ्त दवा का वितरण किया गया। बुनियाद केंद्र के द्वारा वृद्धजन, दिव्यांग एवं विधवा हेतु विशेष नेत्र जांच, फिजियो जॉच, श्रवण वाक् के साथ वृद्धा एवं विधवा पेंशन संबंधित सेवा प्रदान की गई। इस अवसर पर लगभग 140 जीविका दीदियों सहित उनके परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच की गयी। इस कार्यक्रम का शुभारंम्भ जीविका जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान के द्वारा दीप प्रजव्लित कर किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजनकर्ता जीविका प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण रमण कुमार, जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र नवीन कुमार नवीन, एनसीडी आशीष रंजन, जीविका बीपीएम राजीव प्रसाद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुलसुम (सीएचओ), अमृता रंजन (केस मैनेजर), शिव शंकर (वरिष्ठ फिजियो), निधि कुमारी (नेत्र चिकित्सक), अमित कुमार राम (तकनीशियन श्रवण वाक्), रंजू कुमारी (पैरामेडिक), एएनएम कुन्ती कुमारी, प्रिया रानी, आरती कुमारी, सहित जीविका के कर्मी, कैडर एवं दीदियों सहयोग प्रदान किया ।

Recent Post