जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के लहरनियां गांव में चंपावती चौक के समीप शुक्रवार की देर रात्रि में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की तेजी एवं लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया था
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के लहरनियां गांव में चंपावती चौक के समीप शुक्रवार की देर रात्रि में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की तेजी एवं लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया था। इस हादसे मे बाइक सवार एक युवक की सिर पर गंभीर चोट आने के कारण एक युवक नेपाल के विराट नर्सिंग हॉम में इलाज के दौरान शनिवार को दम तोड़ दिया। मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र बलजोड़ा वार्ड नंबर 2 निवासी रंकज कुमार उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई थी। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल से बाइक व ट्रैक्टर को जब्त कर आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के पतरघट्टी वार्ड नंबर 4 निवासी सनोज कुमार उम्र 19 वर्ष थाना क्षेत्र के बड़कुरवा गांव वार्ड नंबर 3 निवासी सोनू कुमार उम्र 22 वर्ष इसका इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है निवासी रंकज कुमार की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतक रंकज कुमार इकलौता पुत्र था जो शादीशुदा था। घटना के संदर्भ में बताया गया कि तीनों युवक प्रतापगंज से एक ही बाइक से अपने घर लौटने के दौरान जैसे ही थाना क्षेत्र के लहरनियां चंपावती चौक के समीप पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर में ठोकर लगने से तीनों बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गये थे। ग्रामीणों के द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. बीएन पासवान ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक के सिर पर गंभीर चोट लगने से नेपाल के विराट नर्सिंग हॉम में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाजरत है। प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मवीर साथी ने बताया की पुलिस को सूचना मिली कि लहरनियां गांव में ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है।