जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
वाल्मीकिनगर में फिर से चोरों के हौसले बुलंद हो चले हैं
विगत दिनों में थाना क्षेत्र में चोरों के द्वारा कई जगहों से चोरी को अंजाम दिया जा चुका है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान”क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकिनगर में फिर से चोरों के हौसले बुलंद हो चले हैं। विगत दिनों में थाना क्षेत्र में चोरों के द्वारा कई जगहों से चोरी को अंजाम दिया जा चुका है। चोरी की घटना लगातार होने के बाबजूद अब तक किसी भी चोर को पकड़ा नहीं जा सका है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के एफ टाइप कालोनी के मेन रोड हनुमान मंदिर के समीप शनिवार की मध्य रात्रि में चोरों के द्वारा दो बिजली पोलों के बीच ट्रांसफार्मर के पास से विद्युत सप्लाई के चारों तार को काट लिया गया है।जिससे कालोनी में अंधेरा छा गया है। बताते चलें कि जल संसाधन विभाग द्वारा कॉलोनी निर्माण के समय विद्युत सप्लाई को सुचारू ढंग से चलने के लिए सभी पोल पर कॉपर की तार लगाई गई थी, जिसकी चोरी लगातार होने से लगभग सभी पोल से कॉपर के तार खत्म होने के कगार पर है। इस बाबत विद्युत विभाग के कनीय अभियंता मोहम्मद कमाल से पूछे जाने पर बताया कि चोरों के द्वारा विद्युत सप्लाई की तार को काट लिया गया है। थाने में आवेदन देने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही कटे हुए विद्युत तार को लगा कर सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।