जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य मार्ग पर कोतराहा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान”क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य मार्ग पर कोतराहा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के कोतराहा निवासी मंजूर मियां उम्र लगभग 55 वर्ष के रूप में हुई है। लोगों की माने तो एक अज्ञात चारपहिया वाहन जो वाल्मीकिनगर से बगहा की ओर तेज गति से गुजर रही थी तभी मंजूर मियां कहीं से आ रहे थे, तभी तेज रफ्तार होने के कारण साइड से टक्कर होने से जख्मी हो गए। ग्रामीणों और परिजन के सहयोग से जख्मी को उपचार के लिए निजी क्लीनिक में लाया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।