विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
बिहार में कैंसर रोगियों का बेहतर इलाज हो सकेगा
इसके लिए राजधानी के मेदांता अस्पताल में अत्याधुनिक मशीन लगाया गया है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बिहार में कैंसर रोगियों का बेहतर इलाज हो सकेगा। इसके लिए राजधानी के मेदांता अस्पताल में अत्याधुनिक मशीन लगाया गया है। इस मशीन का उद्घाटन बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने खुद मेदांता अस्पताल पहुंचकर किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ ही मेदांता अस्पताल के डॉ नरेश त्रेहन के साथ कई गणमान्य उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद मेदांता अस्पताल के डॉ नरेश त्रेहन ने कहा कि 6 महीने पहले सीएम नीतीश कुमार ने इच्छा प्रकट की थी कि एडवांस कैंसर संस्थान के लिए। उनकी इच्छा के अऩुसार अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। आज के दिन बिहार का सपना पूरा हो रहा है। वेरियन एज मशीन हिंदुस्तान मे तीसरी मशीन है, जहां यहां इंस्टॉल किया गया है। शरीर के ट्यूमर को सही तरीके से रेडिट करता है और शरीर के दूसरे हिस्से को नुकसान नहीं पहुँचने देता। बिहार के लोगो का इलाज अब बिहार मे ही होगा ,उन्हें बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। मेडिकल ऑनकालॉजी,सर्जरी और रेडीएशन की सुविधा उपलब्ध है। जो भी नई टेक्नोलॉजी इस क्षेत्र में आएगी, मेदांता उसे यहां इंतजाम करेगा। नरेश त्रेहन के अनुसार 2020 मे 2.2 करोड़ कैंसर के नए केस आए है। 2050 मे 3.2 करोड़ नए केस आएंगे। कैंसर का प्रभाव लो मिडल देशो मे बढ़ेगा। 5 हजार मशीनो की कमी पूरे विश्व मे है। एडवांस तकनीक का इस्तेमाल कैंसर को डिटेक्ट और ट्रीट करने मे किया जा रहा है।