AMIT LEKH

Post: कथित प्रेमी चेन्नई में फंदे से लटका तो प्रेमिका बिहार में लगाई फांसी

कथित प्रेमी चेन्नई में फंदे से लटका तो प्रेमिका बिहार में लगाई फांसी

अटकलों की मानें तो दोनों के बीच था प्रेम-प्रसंग

परिजनों ने किया प्रेम प्रसंग से इंकार

बकौल पुलिस कप्तान मोतिहारी जाँच के बाद जल्द हीं होगा मामले का खुलासा 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। प्रेम में पड़े एक युवक ने चेन्नई में आत्महत्या कर ली जबकि उसकी प्रेमिका ने मोतिहारी जिला के कल्याणपुर अपने घर में फंदे से लटकर जान दे दी।
दोनों युवक-युवती एक ही गांव के बताये जा रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया, प्रेम प्रसंग में दोनों ने खुदखुशी की है।
दोनों मृतक के घरवालों ने इस बात से मना किया है। खबर के अनुसार, मोतिहारी जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परसौनी में रहने वाली एक लड़की की लाश फंदे से लटकती हुई मिली। मृतक लड़की मोहिनी कुमारी (काल्पनिक नाम) की मां रंजू देवी ने बताया कि बेटी इस बार मैट्रिक की परीक्षा में फेल हो गयी थी जिस वजह से वो डिप्रेशन में थी। इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। मां ने बेटी के प्रेम-प्रसंग की बात से मना किया है। वहीं चेन्नई में खुदखुशी करने वाले युवक रोहित कुमार के पिता नरेश महतो से जब पूछा गया तो उन्होंने बेटे की खुदखुशी करने की बात स्वीकार कर ली। हालांकि उन्होंने प्रेम प्रसंग में खुदखुशी के दावे से इनकार किया है। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने कहा कि मामले की सघन जांच चल रही है। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

Comments are closed.

Recent Post