AMIT LEKH

Post: सत्याग्रह एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत

सत्याग्रह एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत

हमारे उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :

रक्सौल से आनंद विहार नई दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस अप ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है

हादसा बहुअरवा के बलुआ गुमटी के समीप घटित बताई जाती है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। रक्सौल से आनंद विहार नई दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस अप ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है।

फोटो : मोहन सिंह

मृत युवकों की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के सेनवरिया पंचायत स्थित अमवा बैरागी टोला वार्ड नंबर 8 निवासी सुरेंद्र महतो के 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार और अमेरिका महतो के 18 वर्षीय पुत्र कन्हाई महतो के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

छाया : अमिट लेख 

बताया जाता है कि सेल्फी लेने और रील बनाने के क्रम में दोनों युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। उक्त हादसा बहुअरवा के बलुआ गुमटी के समीप घटित बताई जाती है। मझौलिया इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जी एम सी एच बेतिया भेज दिया गया है।

Recent Post