AMIT LEKH

Post: नगर निगम के वार्ड 26 में लोकल बालू से हो रहे घटिया नाला निर्माण को ऑन स्पॉट पहुंचकर महापौर ने रोका

नगर निगम के वार्ड 26 में लोकल बालू से हो रहे घटिया नाला निर्माण को ऑन स्पॉट पहुंचकर महापौर ने रोका

हमारे उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :

न्यू कॉलोनी के वासियों की शिकायत पर मुहल्ले में पहुंचीं महापौर ने जेई को तलब कर की त्वरित कार्रवाई

नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जारी करोड़ों की योजनाओं के जारी निर्माण कार्य पर जनता से नजर रखने की अपील

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर निगम के वार्ड 26 अंतर्गत न्यू कॉलोनी के नाला निर्माण में लोकल सफेद बालू से हो रहे घटिया निर्माण की शिकायत मिलने पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया बुधवार को ऑन स्पॉट पहुंच गईं।

फोटो : मोहन सिंह

नया टोला मुहल्ले में करीब पांच लाख की लागत निर्माणाधीन आरसीसी नाला निर्माण में सफेद लोकल बालू और घटिया मेटेरियल्स का उपयोग कर के प्राक्कलन से कम चौड़ा नाला निर्माण की शिकायत करने वाले बबलू कुमार, मोनू , राजू प्रसाद, बंटी कुमार, लाल साहब सिंह आदि ने मौके पर पहुंचीं महापौर को बताया कि इससे पूर्व उन लोगों ने नगर निगम कार्यालय जाकर जेई मनीष कुमार से इसकी शिकायत की थी। दो दिन पहले योजना स्थल पर पहुंच कर शिकायत को सही पाकर काम को रोक कर लोकल बालू आदि कार्य स्थल से हटाने का आदेश दिया था।

छाया : अमिट लेख

लोगों ने यह भी बताया कि योजना के दबंग ठेकेदार ने जेई के निर्देश को धत्ता बताते हुए 70 से 80 फीट की लम्बाई में घटिया मेटेरियल्स से नाला निर्माण करा दिया है। लोकल बालू से हो रहे घटिया नाला निर्माण कार्य को तत्काल रोकने का आदेश देते हुए महापौर ने मुहल्लेवासियो का धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में करोड़ों की राशि से स्वीकृत योजनाओं का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के किसी भी वार्ड में अमानक या खराब निर्माण होने पर आम जनता से नजर रखने की बहुत जरूरत है। श्रीमती सिकारिया ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार की विकास योजनाओं खर्च हो रही कोई भी राशि आम जनता की है। इस लिए इस पर लाभुक जनता नजर रखे, कोई भी शिकायत मिलने पर वे जरूर पहुंचेगी।

Recent Post