AMIT LEKH

Post: संयुक्त प्रयास से बाल श्रम को रोकने हेतु किया गया जागरूकता

संयुक्त प्रयास से बाल श्रम को रोकने हेतु किया गया जागरूकता

हमारे जनपद ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। आज दिन बुधवार को को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर जनपद महराजगंज के सौजन्य में एसजेपीयू/पुलिस, एएचटीयू स.सी.ब. क्षे मु. गोरखपुर, 22वीं वाहिनी एस एस बी ठूठीबारी , बरगदवा, डीसीपीयु एवं श्रम विभाग की सहयोग से ठूठीबारी एवं बरगदवा बाजार में बृहद जागरूकता कार्यक्रम बाल-श्रम को रोकने के लिए किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गाड़ी पर माइक के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि बाल श्रम निषेध अधिनियम, बच्चों के अधिकार और हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताते हुए दुकानों पर जाकर होटल, चाय की दुकान मालिकों को बाल श्रम न कराने का सलाह दिया गया। पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि ऐसी स्थिति आती है तो उस दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ ठूठीबारी थाने से पुलिस क्षेत्राधिकार निचलौल अनिरुद्ध कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता गाड़ी को रवाना किया। पुलिस श्रेत्राधिकारी ने अपने संबोधन में बताएं कि बच्चे हमारे देश के कर्णधार है और कल के भविष्य उन्ही के कन्धों पर होगा अतः बच्चों को नियमित स्कूल भेजे तथा बाल श्रम कहीं देखें तों पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देवे। उप जिलाधिकारी नौतनवां दिनेश कुमार मिश्र ने बरगदवा बाजार में संदेह दिए कि कोमल हाथों में कापी और कलम होना है। जिससे उनका सपना साकार हो, पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी ने बच्चों के अधिकार पर प्रकाश डाले।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

ठुठीबारी मेंन चौराहे पर कोतवाल नीरज राय ने बताया कि पी जी एस एस बाल श्रम को रोकने हेतु सराहनीय कार्य कर रहे हैं और जनमानस से अपील किया कि किसी भी परिस्थिति में बाल श्रम नहीं करायें। शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत 14 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य एवं मुफ्त शिक्षा का प्रावधान है। एस एस बी एच टी यु के प्रभारी मलिक सरकार ने बाल अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी लोगो को आगे आने के लिए आहवान किया। कार्यक्रम में कोतवाली ठूठीबारी के प्रभारी नीरज कुमार राय, थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह, ए.एच.टी.यु स.सी.बल. प्रभारी मानिक चन्द्र सरकार, प्रदीप शर्मा, विवेक, प्रेमा,पुजा भारती 66 वीं बटालियन ,एस एस बी 22 वीं बटालियन फुलेश्वर वर्मा सीमा मीना, अशोक ,पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सिस्टर जगरानी, श्रवण कुमार, छेदी प्रसाद,साधना, मेनका, पुष्पा ,सुनील उपस्थित रहे।

Recent Post