AMIT LEKH

Post: कोर्ट परिसर से फरार बाइक चोर फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

कोर्ट परिसर से फरार बाइक चोर फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

पिछले 31मार्च को मोतिहारी कोर्ट परिसर से पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था

हमारे प्रतिनिधि

– अमिट लेख

मोतिहारी, (पूर्वी चम्पारण)। जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में मटियारिया पंचायत के ननकार गांव में रविवार की देर रात्री बाइक चोरी करने गये चोर को ग्रामीणो ने रंगे हाथो पकड़ पुलिस को सौप दिया है। थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि बाईक चोर सुनील कुमार पिछले 31मार्च को मोतिहारी कोर्ट परिसर से पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जो फिर शिवजी सिंह के घर बाईक चोरी करने गया था। जिसे ग्रामीणो ने पकड़ कर पुलिस को सौप दिया है। चोर के पास से मास्टर चाभी बरामद हुआ है। उक्त चोर पर हरसिध्दि,नगर थाना,मुजफ्फरपुर सहित आधा दर्जन थाना में बाईक चोरी का प्राथमिकि दर्ज है।

Comments are closed.

Recent Post