हमारी कार्यालय ब्यूरो पूजा शर्मा की पटना से रिपोर्ट :
लोकसभा चुनाव पूर्व कैमूर में प्रशानिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गई
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
पूजा शर्मा
– अमिट लेख
मोहनिया, (कैमूर)। लोकसभा चुनाव पूर्व कैमूर में प्रशानिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गई। इसको ले कर मोहनिया में अनुमंडल अफसर की अध्यक्षता में सेक्टर अफसरों से ले कर प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीयो की बैठक बुलाई गई।
साथ ही अब तक कि तैयारियों का अवलोकन भी किया। एसडीएम राकेश कुमार सिंहः ने बताया कि मोहनिया विधान सभा क्षेत्र में कुल 34 सेक्टर है, जिनकी बैठक बुलाई गई है। बैठक में सभी सेक्टर अफसरों को आदेश दिया गया है कि सभी बूथों पर जा कर भौतिक स्थिति का निरीक्षण करे और देखे की वहाँ शौचालय आदि की स्थिति क्या है साथ ही विटीआर को बढ़ावा भी देना है।इसके अंतर्गत देखना होता है कि पिछले चुनाव में वोट प्रतिशत कितनी थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर वोट प्रतिशत का दर 60 प्रतिशत है और यहां वोट प्रतिशत दर 59 प्रतिशत है इसको बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता फैलाना है।