AMIT LEKH

Post: जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर सर्वदलीय रेलवे संघर्ष समिति द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर सर्वदलीय रेलवे संघर्ष समिति द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

बुधवार से सर्वदलीय रेलवे संघर्ष समिति द्वारा अनुमंडल कार्यालय के समीप मवेशी अस्पताल परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत की

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में सुपौल अररिया नई रेल लाइन परियोजना के लिए त्रिवेणीगंज में अधिगृहित जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर बुधवार से सर्वदलीय रेलवे संघर्ष समिति द्वारा अनुमंडल कार्यालय के समीप मवेशी अस्पताल परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत की।

फोटो : संतोष कुमार

धरना में विभिन्न दलों सहित पीड़ित परिवार के लोग शामिल थे। धरना कार्यक्रम के संचालन कांग्रेस के जिला महामंत्री शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी ने की। सर्वदलीय रेलवे संघर्ष समिति कि अध्यक्षता माले जिला सचिव जयनारायण यादव को सर्वसम्मति से चुना गया। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कामरेड जयनारायण यादव ने कहा रेलवे भूमि अधिग्रहण के नाम पर त्रिवेणीगंज प्रखंड के तमाम किसानों को आज तक एक रुपया भी नहीं मिला, उल्टे प्रशासन द्वारा सैकड़ों एकड़ जमीन पर लगी गेंहू के फसल को बर्बाद कर दिया है। आखिर कैसे प्रशासन के द्वारा इतनी ओछी बचकाना हरकत किया है। किसानों के साथ ऐसे सतौला व्यवहार का हम घोर निंदा करते हैं और पीड़ित किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ लड़ने का काम करेंगे। किसान नेता पूर्व मुखिया सुरेश कुमार यादव ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा, आज से लगभग एक साल से हमलोग कोर्ट- कचहरी का चक्कर काट रहे हैं। परंतु पदाधिकारी उल्टे हमलोगों को डांट फटकार लगाकर भेज देते हैं। इन सारी बातों से साबित होता है कि हम किसानों को सरकार मुआवजा देने से भाग रही है। सरकारें किसी कि भी हो लेकिन आज त्रिवेणीगंज के धरती पर किसानों की समस्याओं को सभी पार्टियों के नेता ने समर्थन किया है। जिसके लिए हम पीड़ित किसान शुक्रगुजार हैं। भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप कुमार मुन्ना सिंह ने संबोधित करते हुए कहा आज त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत हजारों बीघा जमीन गैर मजूरुवा खास रैयती जमीन है। जिनका खरीद-बिक्री पर बिना जांच किए 2014 से प्रतिबंधित किये हैं। किसानों के पास इनका सम्पूर्ण कागजात होने के बावजूद भी किसानों को सताया जा रहा है। अनुमंडल कार्यालय के सामने धरना पर बैठे पीड़ित किसानों के मुताबिक त्रिवेणीगंज के वार्ड- 18 और 19 में दर्जनों रैयतों को जमीन का मुआवजा दिए बिना जबरन कार्य शुरू किए जाने से रैयतों में आक्रोश।

छाया : अमिट लेख

मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता कपलेश्वर यादव, जितेन्द्र कुमार अरविंद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ.विश्वनाथ सर्राफ, योगेन्द्र यादव वियोगी, जन्मजय राई, नीलाम्बर कुमार मेहता, कांग्रेस नेता कौशल यादव,पंसस बोधि यादव, जिप सदस्य ई प्रवेश प्रवीन, शंभू गुप्ता, ललन कुमार यादव, ललन तांती लोजपा, संजय यादव जदयू, सुधा रिचर्ड, मोहम्मद यूनुस, श्रवण कुमार यादव, परमानंद यादव, सुरेश यादव, भोला चौधरी, निर्मल भगत, डा. अमित कुमार, मोहम्मद मुस्लिम, रामदेव यादव , रोशन अंथोनी, नागेश्वर यादव, राजेश कुमार शाह, गुलाब प्रसाद यादव, विभाष चंद्र विमल, राजू, गोर्डेन रेमी, विनोद विलासुस, रणधीर कुमार यादव, राजेश कुमार गजेश, डॉ. अमित चौधरी आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post