AMIT LEKH

Post: नोट डबलर गिरोह ने महिला को शिकार बनाया

नोट डबलर गिरोह ने महिला को शिकार बनाया

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया में नोट डबलर गिरोह के तीन की संख्या में बदमाशों ने बुधवार को एक महिला को अपना शिकार बना लिया

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया में नोट डबलर गिरोह के तीन की संख्या में बदमाशों ने बुधवार को एक महिला को अपना शिकार बना लिया। वही बदमाशों ने कागज का कतरन थमा 42 हजार नगद लेकर रफू चक्कर होने में सफल रहा। शिकार हुई महिला की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव जितौरा निवासी शैल देवी के रूप में बताई गई है। पीड़ित महिला ने बताया कि शहर स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा से 40 हजार रुपया निकासी की। बैंक में ही बदमाश संपर्क में ले लिया तथा रुपया निकासी के लिए पर्ची भी वही भरा। रूपया निकासी सहित घर से लाया गया 2 हजार नगद कुल 42 हजार अपने पास रख बैंक से बाहर निकली तीन की संख्या में बदमाशों ने मुझे झांसे में लेकर स्टेशन के तरफ ले गया तथा सुनसान जगह पर 42 हजार नगद लेकर कागज का कतरन वाला बंडल थमा कर बैठ जाने को कहा उसके बाद तीनों बदमाश भाग खड़ा हुआ कुछ देर के बाद रुमाल में लपेटे गये बंडल को खोला तो कागज का कतरन पाया। इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया है आवेदन मिलने पर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Recent Post