AMIT LEKH

Post: स्वागत सह अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित किया

स्वागत सह अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित किया

कार्यालय ब्यूरो पूजा शर्मा की राजधानी पटना से रिपोर्ट :

सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन तथा एसडीपीओ दिलीप कुमार के मौजूदगी में नगर थाना परिसर में स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया 

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

पूजा शर्मा

– अमिट लेख

पटना, (अमिट लेख)। सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन तथा एसडीपीओ दिलीप कुमार के मौजूदगी में नगर थाना परिसर में स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

फोटो : अमिट लेख

नगर थाना सासाराम में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय का भव्य स्वागत किया गया तो वहीं यहां से स्थानांतरित थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा तथा सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, संजय कुमार को भावुक पल में विदाई दी गई।
नगर थाना सासाराम से एक साथ तीन पुलिस पदाधिकारी के तबादले होने से कुछ क्षणों के लिए भावुक माहौल बना रहा।
इन सब के बीच मौजूद लोगों ने स्थानांतरित पदाधिकारी के कार्य अनुभवों की गुणगान की तथा उज्जवल भविष्य के लिए प्रभु से कामना भी किया।

छाया : अमिट लेख

स्थानांतरित पदाधिकारी ने यहां की जनता की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन ने बताया कि प्रशासन पुलिस का कार्य चुनौती पूर्ण कार्य है नौकरी में तबादला एक प्रक्रिया है। लेकिन स्थानांतरित पदाधिकारी के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है जरूरत है उनके अनुभवों को शामिल कर बेहतर कार्य करने की। सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस का कार्य एक चुनौती पूर्ण कार्य है। कई तरह के आरोप लगते हैं इन सब के बीच कर्तव्य के साथ जनता के कार्य बड़ी चुनौती है और यहां के स्थानांतरित पदाधिकारीयों ने जनता के बीच अपना व्यवहार कर्तव्य के साथ बनाए रखे हैं। जो आज के माहौल में बड़ी बात है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी, श्वेता कुमारी आदि लोग मौजूद रहे। जहां स्थानांतरित पदधिकारियों की विदाई के दौरान उनके कार्य अनुभव के शेयर के बीच भावुक हो पड़े। जहां मौजूद लोग भी अपने आप को नहीं रोने से रोक पाये।

Recent Post