



विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
शादीशुदा है आरोपित शिक्षक
बीते तीन फरवरी को छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित शिक्षक ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। बीते तीन फरवरी को छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित शिक्षक ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पचपकड़ी ओपी क्षेत्र के एक गांव का मामला था। बच्ची से दरिंदगी करने वाले की पहचान किशोर रवि उर्फ गुड्डू सिंह के रूप में हुई है, जो चकिया में सरकारी शिक्षक है और शादीशुदा है। पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट ने आरोपित शिक्षक को जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि पचपकड़ी ओपी क्षेत्र के एक गांव में तीन फरवरी, शनिवार की दोपहर सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ। आरोपित बच्ची का पड़ोसी और शिक्षक था। दरवाजे पर खेल रही बच्ची को आरोपित बहला फुसलाकर अपने घर में ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद वह फरार हो गया। घटना के वक्त आरोपित के घर पर कोई नहीं था। जब बच्ची घर से कराहते व रोते हुए बाहर निकली तो परिजनों ने उससे पूछताछ की। तब उसने सारी आपबीती बतायी। परिजन ने इसकी सूचना पचपकड़ी पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बच्ची को मेडिकल के लिए मोतिहारी भेजा दिया। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।