



हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय
पुलिस ने इंडिका कार में लदी भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। सीवान धरनी छापर चेक पोस्ट के समीप से पुलिस ने इंडिका कार में लदी भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में इंडिका कार से अंग्रेजी शराब रेड लेबल 750 एमएल की 108 बोतल, ब्लेंडर प्राइस 750 एमएल की 48 बोतल, रॉयल स्टेज 750 एमएल की 40 बोतल एवं 180 एमएल की 96 बोतल शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार वैल्यू लगभग तीन लाख रुपये आंकी गयी है।