AMIT LEKH

Post: त्रिवेणीगंज में चोरों का तांडव लाखों के ज्वेलरी सहित नगदी उड़ाये 

त्रिवेणीगंज में चोरों का तांडव लाखों के ज्वेलरी सहित नगदी उड़ाये 

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जिले के त्रिवेणीगंज थाना इलाके में बुधवार की देर रात्रि में भूड़ा गांव वार्ड नंबर 8 में चोरों का तांडव चरम पर है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना इलाके में बुधवार की देर रात्रि में भूड़ा गांव वार्ड नंबर 8 में चोरों का तांडव चरम पर है। बताया जा रहा है कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूड़ा गांव वार्ड नंबर 8 निवासी केशव कुमार उर्फ गौतम ठाकुर के घर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

फोटो : संतोष कुमार

भूड़ा गांव वार्ड नंबर 8 निवासी ब्रह्म नारायण ठाकुर के पुत्र के आवासीय परिसर में घुसे चोरों ने लाखों रुपए के ज्वेलरी बेशकीमती सामान और नकदी समेत लगभग 10 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। गुरुवार को त्रिवेणीगंज थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

छाया : अमिट लेख

इसके बाद त्रिवेणीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार दलबल के साथ वारदात स्थल पर पहुंचे। इस दौरान घटनास्थल पर बिखड़े पड़े सामान का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुट गई है। इधर घटना के बाद से पीड़ित परिवार के सदस्य लाखों की संपत्ति चोरी होने के गम में डूबे हुए हैं।

पुलिस जाँच क्रम में मौके पर जुटे ग्रामीण

जबकि चोरी की वारदात को लेकर गांव के लोगों में भी भय का माहौल व्याप्त है। सूचना के बाद पुलिस टीम के पहुंचने पर काफी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। सभी घटना को लेकर हतप्रभ दिखे। गांव में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। लोग दबी जुबान में एक दूसरे से घटना के मद्देनजर गांव में चौकसी बरतने और पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई की बात कह रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना में संलिप्त सभी बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।

शीघ्र गिरफ़्तारी का आश्वासन देते पुलिस अधिकारी

साथ ही चोरी की गई ज्वेलरी नकदी और सारे सामान भी जल्द बरामद होने चाहिए। वहीं जांच के दौरान त्रिवेणीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। कुल कितने की चोरी हुई है।इसका आकलन अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है। इस बाबत त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित गृहस्वामी के आवेदन के आलोक में थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही दर्ज प्राथमिकी के आलोक में त्वरित कार्रवाई की प्रक्रिया की जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post