AMIT LEKH

Post: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर नियमित विधि व्यवस्था की समीक्षा की गई

आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर नियमित विधि व्यवस्था की समीक्षा की गई

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त विधि व्यवस्था से संबंधित गहन समीक्षा जिला पदाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शैशव यादव के द्वारा किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। आज रोज शुक्रवार को पूर्वाहन में सुपौल जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीयों के साथ आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त विधि व्यवस्था से संबंधित गहन समीक्षा जिला पदाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शैशव यादव के द्वारा किया गया।

फोटो : संतोष कुमार

उपस्थित सभी पदाधिकारियों को उनके क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक मतदान क्रेन्द्रों का भ्रमण कर मतदान केन्द्र लोकेशन पहुँच पथ एएमएफ से संबंधित सारी जानकारी संग्रह करने के लिए निर्देशित किया गया। भ्रमण के क्रम में भेद्य टोलों व्यक्तियों को चिन्हित करने तथा भेद्यता के कारकों को भी चिन्हित कर उनके उपर निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु अनुशंसा करने का निदेश दिया गया। सभी थानाध्यक्षों को लाईसेंस आर्म्स का सत्यापन कराने तथा गैर कानूनी आर्म्स रखने वाले का पता लगाने के लिए भी निदेशित किया गया है। प्रेस नोट जारी होने तक की अवधि के पूर्व सभी पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों को अच्छी तरह समझ लेने तथा निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार के लापरवाही न हो उसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुपौल जिला को मतदान क्रेन्द्र लोकेशन सत्यापित कर दिनांक 10.02.2024 तक प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

Recent Post