हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
प्रभातफेरी के माध्यम से स्कूली बच्चों को यह जागरूकता संदेश दिया कि फाइलेरिया से बचाव की दवा खाएंगे और सुपौल को फाइलेरिया मुक्त बनाएंगे
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद के लालपट्टी वार्ड नंबर 17 स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूली के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली गई।
प्रभातफेरी के माध्यम से स्कूली बच्चों को यह जागरूकता संदेश दिया कि फाइलेरिया से बचाव की दवा खाएंगे और सुपौल को फाइलेरिया मुक्त बनाएंगे। साथ ही बच्चों ने यह नारा लगाया कि फाइलेरिया का जोखिम क्यों उठाए साल में बस एक बार दवा खाएं। इस दौरान यह प्रभातफेरी विद्यालय के प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी के नेतृत्व में स्कूल से निकलकर पूरे पोषक क्षेत्र होते हुए वापस स्कूल तक पहुंची। इस संबंध में बी बी डीएस संजीत कुमार सिंह ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए यह प्रभातफेरी निकाली गई। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत दो तरह की दवा खिलाने हेतु आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण देकर अपने-अपने क्षेत्र में दवा खिलाने का निर्देश दिया गया यह कार्यक्रम दिनांक 10 फरवरी 12 फरवरी एवं 13 फरवरी 2024 को प्रखंड स्तरीय सभी स्कूल एवं सरकारी स्कूल में बच्चों को मध्यान भोजन के बाद खिलाने हेतु आदेश दिया गया इस कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय सभी कार्यालय में भी दवा खिलाया जाएगा यह कार्यक्रम में दो तरह की दवा एक गोली एल्बेंडाजोल 400 एमजी एवं एक गोली डीईसी 100 एमजी की दवा है जो 2 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चे को एक एल्बेंडाजोल एक डीसी एवं एवं 6 वर्ष से 15 वर्ष तक एक एल्बेंडाजोल दो डीसी दो गोली एवं 15 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्तियों के लिए एक एल्बेंडाजोल 3 डीईसी गोली खिलाने को निर्देश दिया गया है यह दवा 2 वर्ष से नीचे वाले बच्चों को,गर्भवती महिला को,एवं अत्यधिक गंभीर बीमार से ग्रसित व्यक्ति को दवा नहीं खिलाना है दिनांक 15 फरवरी से सभी आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में दिए गए दल कर्मी के साथ आवश्यक सामग्री लेकर आवंटित गांव में 14 दिन तक दिनांक 29 फरवरी 2024 तक खिलाएंगे उसके बाद 2 दिन का माप अप राउंड किया जाएगा साथ ही सभी आशा कार्यकर्ता स्वयंसेवक हाउस मार्किंग एवं मेल मार्किंग दवा खिलाने के पश्चात करेंगे इस कार्यक्रम में 187 दल कर्मी एवं 19 सुपरवाइजर को संलग्न किया गया है।मौके पर पीसीआई रविशंकर , पीरामल स्वास्थ्य चंदन कुमार,शिक्षिका ज्योति कुमारी, किरण कुमारी, अंजू बहादुर आदि मौजूद थे।