AMIT LEKH

Post: 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद व हड़ताल का भाकपा माले करेगा सक्रिय समर्थन : सुनील कुमार राव

16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद व हड़ताल का भाकपा माले करेगा सक्रिय समर्थन : सुनील कुमार राव

हमारे उप-संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

तैयारी को लेकर 11 फरवरी को बेतिया में किसान मजदूरों का संयुक्त कनवेंशन : माले

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

संतोष कुमार

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। मोदी शासन द्वारा जनता के हर तबके के अधिकारों, लोकतंत्र, संविधान और देश के संघीय ढांचे पर बढ़ते फासीवादी हमले के खिलाफ भाकपा-माले लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। आगामी चुनाव में देश की जनता ऐसे फासीवादी शासन का निश्चित रूप से अंत करेगी। उक्त बातें भाकपा-माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा। उन्होंने कहा मोदी सरकार के जनविरोधी फैसलों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा और केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर 16 फरवरी को हो रही औद्योगिक/सेक्टेरियल हड़ताल व ग्रामींण भारत बंद का भाकपा-माले सक्रिय समर्थन करता हैं. 16 फरवरी के कार्यक्रम के पहले संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड़ यूनियनों के आह्वान पर ग्रामीण बंद और हड़ताल की तैयारी को लेकर 11 फरवरी को बेतिया में संयुक्त किसान मजदूर कनवेंशन आयोजित की गई है ताकि इसे और मजबूती के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया जाए. भाकपा-माले भारत के किसानों-मजदूरों की इस संयुक्त पहल को ऐतिहासिक मानता हैं. यह भारत की राजनीति में किसानों-मजदूरों के एक सशक्त हस्तक्षेप है. उन्होंने कहा 16 और 17 फरवरी को हिट एंड रन मामले में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन द्वारा आहूत चक्का जाम का भी वाम दल पूरी तरह से समर्थन करते हैं.

Recent Post