AMIT LEKH

Post: डकैती कांड का फरार अपराधी और जिले का टॉप टेन कुख्यात अशरफ उर्फ़ बागड़ गिरफ्तार

डकैती कांड का फरार अपराधी और जिले का टॉप टेन कुख्यात अशरफ उर्फ़ बागड़ गिरफ्तार

हमारे उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :

बलथर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले का टॉप 10 एक फरार अपराधी डकैती कांड के अभियुक्त को धर दबोचा है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। बलथर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले का टॉप 10 एक फरार अपराधी डकैती कांड के अभियुक्त को धर दबोचा है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी. ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि डकैती कांड का फरार अभियुक्त थाना क्षेत्र के शेखवा निवासी अशरफ उर्फ बागड़ 30 वर्ष पिता सरफुद्दीन करी अपने घर आने वाला है। सूचना के आलोक में बलथर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारकर डकैती कांड के फरार अभियुक्त अशरफ उर्फ बागड़ को गिरफ्तार कर लिया गया। टीम में दारोगा विकास कुमार साह आदि शामिल थे।

Comments are closed.

Recent Post