हमारे उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :
अस्पताल से रेफर के दौरान एक व्यक्ति की हुई मौत तो दूसरा अस्पताल में इलाज के दौरान 45 महिला ने ने तोड़ा
बगहा एवं वाल्मीकि नगर मुख्य सड़क मार्ग में नया गांव रामपुर समीप की घटना
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। शुक्रवार की अहले सुबह बगहा एवं वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क में नयागांव रामपुर के समीप तेज गति से आ रहे बोलेरो ने यात्रियों से भारी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।
जिस दौरान ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। वही घायल एक महिला की इलाज के क्रम में दम तोड दिया तो दूसरी ओर एक व्यक्ति की रेफर के दौरान रास्ते में ही लौरिया के समीप मौत हो गई है। बता दे कि स्थानीय लोगों की सूचना पर लौकरिया थाना की पुलिस ने घटनास्थल पहुंच घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डॉ. केबीएन सिंह ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। वही, एक घायल फेकू राय की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई, वही चिकित्सक द्वारा सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसमे 45 वर्षीय महिला पन्ना देवी ने इलाज के क्रम में दम तोड दिया। उन्होंने बताया कि शेष घायलों में क्रमशः मंगलपुर आसानी पंचायत के मंगलपुर वार्ड नंबर 9 निवासी पन्ना देवी गीता देवी, गिरिजा देवी, सपना कुमारी व सुमन कुमारी का इलाज जारी है। इन सभी को खतरे से बाहर बताया गया। वही, घटना में महिला व पुरुष की हुई मौत की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच मृत परिजनो से पूछताछ करते हुए पोस्मार्टम के लिए अग्रेतार करवाई में जुटी हुई है। घायल परिजनों की माने तो ऑटो में सवार होकर सभी यात्री मौनी अमावस्या स्नान को लेकर वाल्मीकिनगर स्थित त्रिवेणी संगम जा रहे थे। अचानक बोलेरो एवं ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई और सभी यात्री घायल हो गए और दो लोगो की मौत हो गई है। परिजनो का रो-रो कर बराहाल लोग ढाढस बंधाते रहे।